Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय का नया प्लान

हमें फॉलो करें युवा वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय का नया प्लान

विकास सिंह

भोपाल , गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (12:50 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में युवा वोटरों को साधने के लिए इस बार उम्मीदवार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजयसिंह ने युवा वोट बैंक को साधने और उन तक अपनी पहुंच बनाने के लिए 'युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय' कार्यक्रम शुरू किया है।

दिग्विजय का कहना हैं कि युवाओं के साथ पारस्परिक संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को समझने तथा उस दिशा में काम करने के लिए ये पहल की गई है। दिग्विजय ने लोकसभा चुनाव के समय युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात पहुंचाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही एक नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से युवा अपने सुझाव दे सकते हैं।

विशेष रणनीति : बीजेपी के गढ़ में चुनाव लड़ रहे दिग्विजय की युवा वोटरों को साधने की ये रणनीति मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है। भोपाल लोकसभा सीट पर 21 लाख से अधिक वोटरों में एक चौथाई ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। पांच लाख से अधिक युवाओं का ये वोट बैंक चुनाव में गेमचेंजर की भूमिका निभा सकता है। दिग्विजय की राह आसान बनाने के लिए कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी अब पूरी तरह चुनावी मैदान में डट गया है।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर युवा वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ युवाओं तक कमलनाथ सरकार के कामकाज और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए किए गए वादों को समझा रहे हैं।

वहीं, पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटर से संपर्क के लिए एनएसयूआई पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चला रही है। संगठन से जुड़े लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाकर पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटरों से सीधे संपर्क कर रहे हैं। वेबदुनिया से बातचीत में त्रिपाठी कहते हैं कि आज युवाओं में सोशल मीडिया के प्रति लगाव को देखते हुए संगठन ने युवा वोटरों का बड़ा डाटा बैंक तैयार किया है और अब चुनाव के समय सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।

विवेक दावा करते है कि बीजेपी सरकार की नीतियों से अब युवा नाराज हैं और भोपाल सहित पूरे देश में युवा इस बार कांग्रेस का साथ देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी बोले, स्मृति को चुनकर विकास की नई गाथा लिखेगी अमेठी की जनता