Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी में करीब 1700 जनधन खातों पर EC की नजर, जमा हुए 1.7 करोड़ रुपए

हमें फॉलो करें यूपी में करीब 1700 जनधन खातों पर EC की नजर, जमा हुए 1.7 करोड़ रुपए
, मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (18:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में करीब 1700 जनधन खातों पर चुनाव आयोग (EC) द्वारा तैनात निगरानी टीमें नजर रख रही हैं। इन खातों में चुनाव के दौरान संदिग्ध धन जमा कराए जाने की बात कही गई है।
 
अधिकारियों ने कहा कि इन खातों में बीते कुछ दिनों में हर खाते में करीब 10 हजार रुपए जमा कराए गए हैं। सभी खातों को मिला कर यह रकम करीब 1.7 करोड़ रुपए की है। चुनाव उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने की संभावना के मद्देनजर जांच और खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रख रही हैं।
 
आयकर विभाग ने इस मुद्दे की जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने एजेंसियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। एजेंसियों ने आयोग को बताया कि मुरादाबाद जिले के संबंधित बैंकों से रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहडोल में हिमाद्री की बगावत से बैकफुट पर कांग्रेस, ज्ञानसिंह ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल