Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विजय संकल्प सभा' से भाजपा करेगी चुनाव अभियान का शंखनाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'विजय संकल्प सभा' से भाजपा करेगी चुनाव अभियान का शंखनाद
, शनिवार, 23 मार्च 2019 (22:57 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च को 'विजय संकल्प सभा' के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी।
 
नकवी ने यहां कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को मुरादाबाद में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ और 26 मार्च को दिल्ली में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 24 मार्च को नागपुर में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 मार्च को गौतमबुद्ध नगर और 26 मार्च को गाजियाबाद में, संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 24 मार्च को पटना और 26 मार्च को पश्चिम बंगाल में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 24 मार्च को संभल और 26 मार्च को शाहजहांपुर में, रेल मंत्री पीयूष गोयल 24 मार्च को बरेली और 26 मार्च को तमिलनाडु में संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 24 मार्च को भीलवाड़ा और 26 मार्च को पुणे में, थावरचंद गेहलोत 24 मार्च को उज्जैन और 26 मार्च को टिहरी गढ़वाल में, धर्मेन्द्र प्रधान 24 मार्च को कटक और 26 मार्च को बालासोर में, नरेंद्र सिंह तोमर 24 मार्च को ग्वालियर और 26 मार्च को मुरैना में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 मार्च को कानपुर और 26 मार्च को भदोही-जौनपुर में, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 24 मार्च को हैदराबाद और 26 मार्च को उड्डुपी में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगी।
 
इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी 24 मार्च को रामपुर और 26 मार्च को अमरोहा में, शिवराज सिंह चौहान 24 मार्च को भोपाल और 26 मार्च को पुरी में और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को आगरा और 26 मार्च को वाराणसी एवं गांधीनगर में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे।
 
नकवी ने कहा कि इसके अलावा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली 'विजय संकल्प सभाओं' को केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि इन 'विजय संकल्प सभाओं' के माध्यम से भाजपा अपने 5 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सम्मान, स्वाभिमान और तरक्की को समर्पित सरकार का लेखा-जोखा देगी। पार्टी इस दौरान कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों द्वारा देश के सुरक्षा बलों के शौर्य और पराक्रम का अपमान करने की होड़ को लेकर देश की जनता को आगाह करेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में स्कूली इमारत की छत ढहने से 6 बच्चों सहित 7 की मौत