Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान को इंदौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग

हमें फॉलो करें सलमान खान को इंदौर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग ने जोर पकड़ लिया है।


भोपाल लोकसभा सीट से अभिनेत्री करीना कपूर और प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग के होर्डिंग लगाए जाने के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान को इंदौर से चुनाव लड़ाने की मांग कर डाली है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव चाहते हैं कि पार्टी आलाकमान सलमान खान को इंदौर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारे। राकेश यादव अपनी इस मांग के पीछे तर्क देते हुए कहते हैं कि सलमान खान का इंदौर से बहुत ही पुराना रिश्ता है।

सलमान का जन्म इंदौर में ही हुआ है और सलमान के बहुत से रिश्तेदार इंदौर में रहते हैं, ऐसे में सलमान का इंदौर से और इंदौर के लोगों का सलमान से एक अलग ही लगाव है।

राकेश यादव कहते हैं कि सलमान के इंदौर से चुनाव लड़ने से इंदौर के युवाओं को बॉलीवुड में मौका मिलेगा और लंबे समय से इंदौर सीट जो भाजपा का गढ़ बन चुकी है, उस पर कांग्रेस का कब्जा हो जाएगा।

इससे पहले भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने करीना कपूर को चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा था। मंगलवार को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार की सदस्य प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने मांग की।

मांग को लेकर लगाए थे होर्डिंग : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाहरी उम्मीदवारों को भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट से उतारने की मांग इसलिए भी जोर पकड़ रही है, क्योंकि भोपाल और इंदौर सीट पर कई दशकों से भाजपा का कब्जा है। ऐसे में चर्चा है कि इस बार भोपाल और इंदौर दोनों ही सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही नए चेहरों को मौका देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुराड़ी कांड जैसी खौफनाक घटना, घर में 4 लाशें मिलने से सनसनी, मुखिया की हालत गंभीर