Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को परिणाम के साथ होगा नई सरकार का ऐलान

हमें फॉलो करें देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को परिणाम के साथ होगा नई सरकार का ऐलान
नई दिल्ली , रविवार, 10 मार्च 2019 (18:38 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव 7 चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी और इसी के साथ यह भी तय हो जाएगा कि किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 
 
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव 9 चरणों में कराया गया था।
 
अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, 5वें चरण का मतदान 6 मई, 6ठे चरण का मतदान 12 मई और 7वें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
 
अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को संपन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है।

ये होंगे 7 चरण और उनकी तारीखें 

11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव 
18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव 
23 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव 
29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव 
6 मई को पांचवें चरण का चुनाव
12 मई को छठे चरण का चुनाव
19 मई को सातवें चरण का चुनाव
23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे

पहले चरण में 20 राज्यों में 91 सीटों पर चुनाव होंगे (11 अप्रैल को)  
दूसरे चरण में 13 राज्यों में 97 सीटों पर चुनाव होंगे (18 अप्रैल को)  
तीसरे  चरण  में 14 राज्यों में 115 सीटों पर चुनाव होंगे (23 अप्रैल को)  
चौथे चरण में 9 राज्यों में 71 सीटों पर चुनाव होंगे (29 अप्रैल को ) 
पांचवें चरण में 7 राज्यों में 51 सीटों पर चुनाव होंगे (6 मई को)  
छठे चरण में 59 सीटों पर चुनाव होंगे (12 मई को ) 
सातवें चरण 8 राज्य 59 सीटों पर चुनाव होंगे (19 मई को)  

प्रधानमंत्री का ट्‍वीट : मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, वे भारी संख्या में मतदान करेंगे।
अमित शाह का ट्‍वीट : मैं 130 करोड़ भारतीयों से अपील करता हूं कि वे अपना आशीर्वाद दें।
webdunia

पिछले लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुए थे
इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे
पिछली बार 5 मार्च 2014 को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था
इस बार 10 मार्च 2019 को चुनाव की तारीखें तय हुई हैं
वोटिंग से 2 दिन पहले शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा के साथ ही साथ चार विधानसभाओं आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और कानून व्यवस्था को देखते हुए यहां पर विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। 
 
- चुनाव में मीडिया की सकारात्मक भूमिका होगी
- सोशल मीडिया पर प्रचार की निगरानी करेंगे
- सोशल मीडिया पर गाइडलाइन भी बनेगी
 
- चुनाव में पहली बार वीवीपी पैड मशीन का उपयोग 
- चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी
- चुनाव देश में महात्योहार है 
- आचार संहिता की शिकायत ऐप के जरिए भी कर सकेंगे
- किसी भी शिकायत पर 100 मिनट में अधिकारी जवाब देंगे
- पहली बार ईवीएम मशीन में इस बार प्र‍त्याशियों के फोटो भी आएंगे
- वोटिंग से 5 दिन पहले वोटिंग स्लिप मिलेगी
 
- चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे
- नौकरीपेशा वोटर 1.60 करोड़  
- पहली बार डेढ़ करोड़ युवा वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे
- 282 सीटों पर पहली बार वोट डालने वाले युवा तय करेंगे नई सरकार को
- 1950 पर चुनाव की जानकारी ले सकते हैं

- आज से लागू होगी चुनाव आचार संहिता
- आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी
- 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे 
- पिछले साल 9 लाख पोलिंग बूथ थे
-  रात 10 सुबह 6 बजे तक ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा
- चुनाव आयोग ने बोर्ड परीक्षाओं का ध्यान रखा है
 
आयोग ने चुनाव तिथियों की घोषणा करने के लिए पहली बार संवाददाता सम्मेलन विज्ञान भवन में आयोजित किया है। आमतौर पर आयोग अपना संवाददाता सम्मेलन मुख्य कार्यालय 'निर्वाचन सदन' में ही आयोजित करता रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव