Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जवानों की चिताओं की राख से राजतिलक करना चाहते हैं मोदी, कांग्रेस नेता बोले पुलवामा अटैक था एक साजिश (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें जवानों की चिताओं की राख से राजतिलक करना चाहते हैं मोदी, कांग्रेस नेता बोले पुलवामा अटैक था एक साजिश (वीडियो)
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (10:28 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा का महासमर शुरू होते ही नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नया बयान मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का आया है। कुरैशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रची गई साजिश थी। कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्लान करके यह सब करवाया, ताकि इसका लाभ उठा सकें।
webdunia

पुलवामा अटैक और पीएम मोदी पर बोलते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि 'प्लान करके आपने ये करवाया ताकि आपको मौका मिले, लेकिन जनता समझती है। अगर मोदी जी चाहें कि 42 जवानों की हत्या करके, उनकी चिताओं की राख से अपना राजतिलक कर लें, तो जनता यह नहीं करने देगी।

गौरतलब है कि 4 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने आत्मघाती हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 42 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जवानों की शहादत का बदला लिया था।
(Photo and Video Courtesy : ANI)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर आपको भी है TikTok पर वीडियो बनाने का शौक, तो हो जाएं सावधान, पढ़ें यह खबर