Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा महासचिव ने करीना और सलमान से की प्रियंका की तुलना, कही यह बड़ी बात...

हमें फॉलो करें भाजपा महासचिव ने करीना और सलमान से की प्रियंका की तुलना, कही यह बड़ी बात...
इंदौर , शनिवार, 26 जनवरी 2019 (19:34 IST)
इंदौर। सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रवेश पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी कांग्रेसी समकक्ष की करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से तुलना करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस चॉकलेटी चेहरों के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि कभी कोई कांग्रेस नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाए, तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है। इसी तरह प्रियंका को कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में ले आया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं, इसलिए वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है।
 
पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव के रूप में राजनीतिक मुख्यधारा में प्रियंका के प्रवेश को लेकर विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए।
webdunia
भाजपा महासचिव ने कहा कि अगर कांग्रेस में राहुल के नेतृत्व के प्रति आत्मविश्वास होता, तो प्रियंका को सक्रिय राजनीति में नहीं लाया जाता।
 
विजयवर्गीय ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों को भरमाने के लिए कृषि ऋण माफी का नाटक कर रही है।
 
उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार पहले हमें यह बताए कि क्या उसके खजाने में 40000 करोड़ रुपए हैं जिनके जरिए वह किसानों का कर्ज माफ करने की नौटंकी कर रही है।
 
विजयवर्गीय ने एक सवाल पर कहा कि अगर कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार ने शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की कोई भी गरीब हितैषी योजना बंद करने की कोशिश की, तो भाजपा नेता ईंट से ईंट बजा देंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर और मैं लंबे समय से खेलते हैं इसलिए एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझते हैं : रोहित शर्मा