भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कानूनी नोटिस भेजा है। जबलपुर के सिहोरा में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने पर आहत होकर प्रभात झा ने राहुल को यह कानूनी नोटिस भेजा है।
प्रभात झा का कहना है कि राहुल गांधी का शाह को लेकर दिया बयान अत्यंत निम्न स्तरीय और अपमानजनक है। प्रभात झा ने नोटिस के जरिए राहुल गांधी से तीन दिन में माफी मांगने और बयान पर खेद जताने की मांग की है और अगर राहुल ऐसा नहीं करते हैं तो भोपाल की कोर्ट में मानहानि का केस करेंगे।
आदिवासियों के बयान पर भी नोटिस : प्रभात झा ने राहुल गांधी के शहडोल में चुनावी सभा के दौरान आदिवासियों को लेकर बनाए गए नए कानून के बारे में गलत जानकारी देने पर भी नोटिस दिया है।
प्रभात झा का आरोप है कि राहुल गांधी ने सभा में कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों को गोली मारने का कानून बनाया है।
प्रभात झा का कहना है कि आदिवासियों को गुमराह करने के लिए और वोट की लालच के लिए राहुल ने झूठ बोला है। इसके लिए राहुल गांधी को कानूनी नोटिस जारी किया गया है।