Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5वें चरण में 63.5 फीसदी, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 74 प्रतिशत मतदान

हमें फॉलो करें 5वें चरण में 63.5 फीसदी, पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 74 प्रतिशत मतदान
, सोमवार, 6 मई 2019 (20:52 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में 63.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक के सभी चरणों में सबसे कम है। चुनाव आयोग ने यह आँकड़ा जारी किया है। आयोग के मतदाता एंड्रॉयड एप्लिकेशन के अनुसार, सोमवार को रात के 9 बजे तक मतदान 63.5 प्रतिशत रहा।इस चुनाव में अब तक मतदाताओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
 
पहले चरण में 69.50 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब तक के पांच चरण में सबसे अधिक है। दूसरे चरण में मतदान 69.44 प्रतिशत हुआ था, तीसरे चरण में 68.40 और चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।
 
वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2014 की तुलना में पहले 4 चरणों (सोमवार के पांचवें चरण को छोड़कर) में 7.85 करोड़ अधिक मतदाता हैं।
 
इस चरण में पश्चिम बंगाल में 74.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले। झारखंड में 64.23 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 63.40, राजस्थान में 63.75, बिहार में 57.86 तथा उत्तर प्रदेश में 57.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट पर 61.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
 
राज्य की अनंतनाग सीट के लिए अंतिम चरण के मतदान में दो जिलों पुलवामा और शोपियां में 2.81 प्रतिशत वोट डाले गए। इस सीट के बाकी हिस्सों में पिछले दो चरणों में मतदान हुआ था। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की सभी सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया।
 
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख सोनिया गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गई।

इस चरण में कुल 674 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। गांधी की अमेठी सीट पर 53.48, श्रीमती गांधी की रायबरेली सीट पर 53.60 और सिंह की लखनऊ सीट पर 50.48 प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्ट मिली है।
       
पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो स्थानों पर हथगोले फेंके गए, जिसमें से एक जगह यह फट गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कथित हमले में भाजपा के उम्मीदवार अर्जुनसिंह को चोटें आने की रिपोर्ट है और पथराव में तीन पत्रकारों के भी घायल होने की सूचना है। हावड़ा में एक पीठासीन अधिकारी के साथ दो एजेंटों ने मारपीट की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
         
उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और लद्दाख सीटों के लिए मतदान हुआ।

सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया गया। इस चरण की समाप्ति के साथ ही लोकसभा की 424 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया जबकि शेष 119 सीटों के लिए छठे और सातवें चरण में 12 और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। 
 
इस चरण के लिए 96 हजार 88 मतदान केंद्र बनाए थे, जिन पर कुल आठ करोड़ 77 लाख मतदाता थे। इनमें चार करोड़ 63 लाख तीन हजार 342 पुरुष, चार करोड़ 12 लाख 83 हजार 166 महिला और दो हजार 119 किन्नर मतदाता हैं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी की मुरीद अभिनेत्री स्वरा भास्कर, साध्वी प्रज्ञा पर जमकर कसा तंज