Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा चुनाव 2019 : वाराणसी में 5 गुना बढ़े मतदाता, संख्या बढ़कर 18,54,541 हुई

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2019 : वाराणसी में 5 गुना बढ़े मतदाता, संख्या बढ़कर 18,54,541 हुई
, सोमवार, 6 मई 2019 (17:54 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मतदाताओं के संख्या में 5 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। मोदी यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 88,054 तथा 1951 में हुए आम चुनाव के मुकाबले 14,95,027 की वृद्धि हुई है।
 
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र संख्या 77 (सामान्य) में इस बार 18,54,541 मतदाता हैं जबकि गत लोकसभा चुनाव में उनकी संख्या 17,66,487 थी। 
 
उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में कुल 18,54,541 मतदाताओं में 10,24,965 पुरुष, 8,29,458 स्त्री व 118 किन्नर मतदाता हैं जिनमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 2,250 हैं। मतदान के लिए 1,819 केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2014 के आम चुनाव के समय कुल 17,66,487 मतदाताओं में 9,85,395 पुरुष, 7,81,000 स्त्री और 92 किन्नर शामिल थे जिनमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 527 थी। मतदान के लिए 1,647 केंद्र बनाए गए थे। 
 
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1951 में हुए 1ले आम चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र (तब बनारस सेंट्रल) में मात्र 3,59,514 मतदाता थे जिनकी संख्या बढ़ते-बढ़ते 18,54,541 तक पहुंच गई है। 2रे लोकसभा चुनाव 1957 में मतदाताओं की संख्या 3,84,576, 3रे 1962 में 4,29,474, 4थे 1967 में 4,95,870, 5वें 1971 में 5,44,236, 6ठे 1977 में 6,42,595, 7वें 1980 में 6,65,915, 8वें 1984 में संख्या 6,84,495 थी।
 
9वें 1989 में 10,41,360, 10वें 1991 में 10,46,984, 11वें 1996 में 14,20,576, 12वें 1998 में 13,88,212, 13वें 1999 में 14,07,844, 14वें 2004 में 14,87,696, 15वें 2009 में 15,61,854 तथा 16वें 2014 में 17,66,487 थी। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल का हमला, सैनिकों के खून पर राजनीति कर रहे हैं मोदी