Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'फिर एक बार, मोदी सरकार' के नारे पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lok Sabha elections
, सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (09:42 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार थीम जारी की और कहा कि इन चुनावों में लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एकजुट और परखी हुई सरकार’ और ‘अराजकता और महामिलावटी’ विपक्ष को चुनने का विकल्प होगा।
 
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को यह तय करना है कि एक कप्तान वाली सरकार चुननी है या 40 कप्तानों वाली 11 खिलाड़ियों की टीम चुननी है।
 
जेटली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी के अभियान की टैगलाइन 'फिर एक बार, मोदी सरकार' मोदी के पांच साल के कामकाज पर केंद्रित होगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे, ईमानदारी, और अन्य मुद्दों पर बड़े निर्णय लेने की क्षमता शामिल है।
 
केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि ये वादे भविष्य के लिए नहीं हैं, क्योंकि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में इन्हें पूरा किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय : हार्दिक पटेल