Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 18 अप्रैल को मतदान

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 18 अप्रैल को मतदान
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 मार्च 2019 (14:24 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। इस चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही इस चरण में मतदान वाली सीटों के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि आयोग ने 17वें लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की थी। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है।
 
अधिसूचना के अनुसार, इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है। इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिए चुनाव होगा। 
 
इस चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये दूसरे चरण में मतदात होगा। 
 
जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान होगा। भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों ने दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों के लिये अपने उम्मीदवार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहारी डकैत हैं प्रशांत किशोर, चंद्रबाबू नायडू का चुनावी रणनीतिकार पर बड़ा हमला