कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें मोदी ने उन पर कोल माफिया से संबंध होने का आरोप लगाया था।
ममता ने गुरुवार को बांकुरा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मैं आपको चुनौती देती हूं कि यदि आप इस बात को साबित कर देंगे कि मेरे संबंध कोल माफिया से हैं तो मैं पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों से अपने उम्मीदवारों को हटा लूंगी।
दीदी ने आगे कहा कि यदि आप झूठ बोल रहे हैं तो आपको जनता के सामने कान पकड़कर 100 बार उठक-बैठक लगाने होंगे।
उल्लेखनीय है कि मोदी और ममता के बीच इन दिनों जमकर जुबानी जंग चल रही है। इससे पहले ममता ने मोदी को एक्सपायरी डेट वाला प्रधानमंत्री बताते हुए उनसे बात करने से इंकार कर दिया था, जबकि मोदी ने कहा था कि दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद होगा।
एएनआई के इस ट्वीट के बाद ममता पर लोगों ने ट्विटर पर जमकर निशाना साधा। सुनंदा दास नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आप तो चुप ही रहो।
आपकी अड़ंगेबाजी के किस्से भारत का बच्चा-बच्चा जनता है कि कैसे आपने वेस्ट बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को मरवाया है। अरस्तु कुमार ने लिखा कि आसनसोल और रानीगंज के बच्चे-बच्चे से पूछो कि कोल माफिया कौन है।