Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुलतानपुर में महागठबंधन उम्मीदवार से भिड़ गईं मेनका गांधी, लगाया यह गंभीर आरोप

हमें फॉलो करें सुलतानपुर में महागठबंधन उम्मीदवार से भिड़ गईं मेनका गांधी, लगाया यह गंभीर आरोप
, रविवार, 12 मई 2019 (14:21 IST)
सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी पर मतदाताओं को धमकी देकर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने आरोप को निराधार बताया है।
 
गांधी ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्रसिंह गड़के गांव मयांग में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे हैं जिससे मतदान के प्रभावित होने की आशंका है। उधर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रत्याशी कमला यादव ने भी गठबंधन प्रत्याशी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया।
 
मंडलायुक्त मनोज मिश्रा ने इन मामलो से अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि जिले में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है तथा इस तरह की शिकायतें जिला निर्वाचन अधिकारी से होती हैं। उनके द्वारा मुझे कोई जानकारी नही दी गई है। फिलहाल इस चुनाव में कही किसी की दबंगई नहीं चलने पाएगी। अगर ऐसी शिकायत आई तो तुरंत कार्रवाई होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर लोकसभा सीट पर हाईवोल्टेज घमासान, भाजपा पीएम मोदी की सभा और कांग्रेस प्रियंका के रोड शो में दिखाएगी ताकत