Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए सांसदों के स्वागत के लिए संसद भवन में तैयारियां जोरों पर

हमें फॉलो करें नए सांसदों के स्वागत के लिए संसद भवन में तैयारियां जोरों पर
, शुक्रवार, 24 मई 2019 (23:57 IST)
नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सुविधा एवं पंजीकरण के लिए संसद भवन में एकीकृत व्यवस्था की गई है और साथ ही उनकी अगवानी के लिए भवन को सजाया-संवारा जा रहा है। संसद भवन के सौंदर्यीकरण के तहत सेंट्रल हॉल को नया रंग-रूप दिया गया है।
 
लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों को 2 तरह के फॉर्म भरने होते हैं। इसमें प्रथम फॉर्म में शपथ और प्रतिज्ञा, नमूना हस्ताक्षर, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, अस्थायी आवास के आवंटन संबंधी आवेदन, मोबाइल फोन एवं ई-मेल बनाने संबंधी आवेदन शामिल होता है।
 
दूसरे फॉर्म में नवनिर्वाचित सदस्यों का मास्टर डाटा, बैंक का ब्योरा, कार का लेबल, समन्वित पहुंच नियंत्रण डाटा, जनरल पास के अलावा दल-बदल विरोधी घोषणा शामिल होती है।

संसद भवन के कमरे नंबर 62 में सांसदों के लिए एकीकृत सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां उन्हें एक ही जगह पर पहचान-पत्र से लेकर सूचना किट तक सबकुछ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
 
शुक्रवार को पंजीकरण के पहले दिन अर्जुनराम मेघवाल, संतोष कुमार गंगवार, रतनलाल कटारिया जैसे नवनिर्वाचित सांसदों ने पंजीकरण कराया। संसद में सांसदों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र 24-28 मई तक लगातार काम कर रहा है ताकि निर्वाचन के बाद दिल्ली पहुंचने वाले सांसदों को हरसंभव मदद की जा सके। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर सांसदों की अगवानी पूरी सत्कार भावना से की जाए।
 
गौरतलब है कि चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद सभी विजेता उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी एक प्रमाण-पत्र जारी करता है। सभी सांसदों को दिल्ली पहुंचने पर निर्वाचन अधिकारी का यह पत्र लोकसभा सचिवालय को देना होता है। इस पत्र के आधार पर ही बतौर सांसद उनका नाम दर्ज किया जाता है और उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।
 
लोकसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित सांसदों के पंजीकरण से लेकर दिल्ली में उनकी सुविधा के व्यापक प्रबंधन किए गए हैं। इसके लिए 56 नोडल अधिकारियों समेत 150 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। प्रत्येक नोडल अधिकारी के जिम्मे 8-10 सीटें दी गई हैं।

सांसदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार रिटर्निंग ऑफिसर को अग्रिम फॉर्म भेजे गए थे ताकि उनसे जुड़ी प्रारंभिक जानकारी एकत्र की जा सके। दिल्ली आने पर नए सांसदों को तत्काल पहचान पत्र दिए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates : राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट