Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मथुरा में प्रत्‍याशी कुंवर नरेंद्र सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, नोटिस जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मथुरा में प्रत्‍याशी कुंवर नरेंद्र सिंह ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, नोटिस जारी
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (16:48 IST)
मथुरा। लोकसभा की मथुरा सीट पर चल रहे चुनाव प्रचार अभियान के बीच सपा-बसपा गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

तीन दिन पहले छाता तहसील अंतर्गत गांव तरौली में स्वामी बाबा मंदिर परिसर में रालोद उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित किया था। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने सरकारी भवनों के साथ धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद पर भी चुनाव प्रचार करने को प्रतिबंधित किया है। सिंह ने प्रचार की अनुमति भी नहीं ली थी।

इसकी सूचना मिलने पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसडीएम आरडी राम ने आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी कर पूछा है कि मंदिर परिसर में उक्त चुनाव प्रचार को आपके द्वारा क्यों न आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।

एसडीएम छाता ने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर रालोद प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। जनपद में आचार संहिता उल्लंघन का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ बिना अनुमति एक सरकारी विद्यालय में सभा आयोजित करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव 2019 : हरियाणा में आप और जजपा मिलकर लड़ेंगे 10 सीटों पर चुनाव