Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु में गरजे नरेंद्र मोदी, पीएम की दौड़ में हैंं सभी महामिलावटी दोस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु में गरजे नरेंद्र मोदी, पीएम की दौड़ में हैंं सभी महामिलावटी दोस्त
थैनी , शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (12:15 IST)
थैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‍तमिलनाडु के थैनी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महामिलावटी लोग भारत की तरक्की पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे मुझसे नाराज हैं।
 
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों पहले डीएमके प्रमुख ने नामदार को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया था लेकिन किसी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया। यहां तक की उनके महामिलावटी दोस्तों ने भी नहीं। वे सभी प्रधानमंत्री बनने की कतार में है और इस पद का सपना देख रहे हैं।
 
नरेंद्र मोदी ने सवाल किया कि एमजीआर जी के साथ न्याय कौन करेगा, जिन्हें कांग्रेस ने केवल इसलिए हटा दिया क्योंकि एक परिवार उन्हें पसंद नहीं करता था? भोपाल गैस कांड के प्रभावितों के साथ न्याय कौन करेगा, जो कि भारत की सबसे खराब पर्यावरण आपदा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र