Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनी देओल से मिले पीएम मोदी, बोला फिल्म गदर का डॉयलॉग- 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा'

हमें फॉलो करें सनी देओल से मिले पीएम मोदी, बोला फिल्म गदर का डॉयलॉग- 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा'
, रविवार, 28 अप्रैल 2019 (20:21 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल से रविवार को मुलाकात की और उनकी सुपरहिट फिल्म गदर का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि वे दोनों एक बात पर सहमत हैं कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।
 
प्रधानमंत्री ने सनी से मुलाकात की जानकारी देते हुए टि्वटर पर लिखा कि सनी देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनकी लालसा ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है।
 
आज उनसे मिलकर खुशी हुई। हम उनकी गुरदासपुर में जीत के प्रति आशान्वित हैं। हम दोनों एक बात पर सहमत हैं - हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!
 
उल्लेखनीय है कि सनी देओल पिछले सप्ताह ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने 4 बार यह सीट भाजपा के लिए जीती थी। पार्टी ने इस बार इस सीट पर सनी देओल पर दांव लगाया है।
 
सनी देओल प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र के पुत्र हैं। धर्मेन्द्र ने भी भाजपा के लिए राजस्थान की बीकानेर सीट पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।

धर्मेन्द्र की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं और वे इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। सनी देओल सोमवार को गुरदासपुर सीट से नामांकन पत्र दायर करेंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ से है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलोर को 16 रन से हराकर दिल्ली आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी