Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने इस तरह बढ़ाया फर्स्ट टाइम वोटर्स का उत्साह, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान

हमें फॉलो करें मोदी ने इस तरह बढ़ाया फर्स्ट टाइम वोटर्स का उत्साह, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (10:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मतदाताओं विशेष रूप से युवा और पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ से लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
 
देश में 17वीं लोकसभा के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। पहले चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 91 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया, 'लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरुर हिस्सा लें।'
 
webdunia
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने विशेष रूप से युवा और ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
 
इस पर जवाब देते हुए जान्हवी जैन ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व चालू हो गया है... सोचे, समझे और फिर अपने हित को त्याग कर अपने देश का हित, अपने देश का भविष्य सोच कर मतदान करें! मतदान यानी हमारा देश का भविष्य और देश का भविष्य मतलब हमारा भविष्य।
 
webdunia
अजय ने भी नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि जय हिंद, जय भारत। करो मतदान जीते हिंदुस्तान

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजीव बालियान बोले, बुर्के में कराई जा रही है फर्जी वोटिंग, कर सकते हैं दोबारा मतदान की मांग