- उत्तराखंड के रामनगर में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवकों पर मतदान केन्द्र के अंदर ईवीएम के साथ सेल्फी लेने का आरोप है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान। अपराह्न 3 बजे तक आंध्रप्रेदश में 55 प्रतशित, अरुणाचल में 50, यूपी में 51, महाराष्ट्र में 46, तेलंगाना 49, मेघालय 55, लक्षद्वीप 51, मणिपुर 69, उत्तराखंड 47 प्रतिशत मतदान।
- उत्तरप्रदेश की 8 सीटों पर 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान।
- बिजनौर में 3 बजे तक 51 फीसदी मतदान।
- नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान में वर्दीधारी कर्मी द्वारा लोगों को भाजपा को - वोट देने के लिए मजबूर करने, ईवीएम में कांग्रेस के बटन के काम ना करने सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए।
- दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत, बिहार में 33.5 प्रतिशत, उत्तराखंड में 41.27, यूपी में 38.7 प्रतिशत वोटिंग।
- छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित लगभग 32 मतदान केंद्रों पर दोपहर तक एक भी वोट नहीं पड़ा। जानकारी के मुताबिक बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र इरपागुट्टा, टेकमेट्टा, छोटेकाकलेर, पासेगुड़ा और ओडरी में खबर लिखे जाने तक कोई भी मतदाता नही पहुंचा। वहीं मतदान केंद्र एडापल्ली, पेनकुदुर, ओडरी और कांडलापरति, कोंडापडगु, नीलामदगु में अभी तक एक प्रतिशत मतदान हुआ है।
- असम में दोपहर तक 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया हैं। तेजपुर लोकसभा क्षेत्र में पहले चार घंटे में मतदान की गति अच्छी है और 28 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। कलियाबोर और लखीमपुर में 22..22 प्रतिशत, जोरहाट और डिब्रूगढ़ में 21-21 प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं। कई स्थानों में ईवीएम मशीनों में खराबी के समाचार मिले हैं।
- आंध्रप्रदेश में गुरुवार को कई जगह मतदान शुरू होने के बाद तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।