Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'डरपोक' हैं पीएम मोदी, डोकलाम मुद्दे पर चीन के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे : राहुल गांधी

हमें फॉलो करें 'डरपोक' हैं पीएम मोदी, डोकलाम मुद्दे पर चीन के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे : राहुल गांधी
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (20:09 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि मोदी ‘डरपोक’ हैं और वे डोकलाम प्रकरण के समय चीन के साथ हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे।
 
उन्होंने मोदी के चेहरे पर ‘घबराहट एवं डर’ होने का का भी दावा किया और प्रधानमंत्री को राफेल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर अपने साथ सीधी बहस की चुनौती दी। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि आप लोगों ने मोदीजी का चेहरा देखा है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप नरेंद्र मोदी के चेहरे में घबराहट देखेंगे, डर देखेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मोदीजी को पता लग गया है कि हिन्दुस्तान को बांटने से, नफरत फैलाने से हिन्दुस्तान को नहीं चलाया जा सकता है। हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री देश को जोड़ने का काम करता है और अगर वह ये नहीं करेगा तो उसे हटा दिया जाएगा।
 
राहुल ने कहा कि पांच साल पहले कहा करते थे कि प्रधानमंत्री की 56 इंच की छाती है और मोदीजी 15 साल राज करेंगे। आप लोगों ने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, नरेंद्र मोदी की सच्चाई देश को बताई है। 2019 में मोदीजी, भाजपा और आरएसएस को भाजपा को हराने जा रही है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह देश हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति का है। लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। एक विचारधारा कहती है कि यह देश एक प्रोडक्ट (उत्पाद) है। दूसरी तरफ एक विचाराधारा कहती है कि यह देश सबका है।
 
उन्होंने कहा कि देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद थे। अगर आईआईटी की बात करते हो, देश की शिक्षा की बात करते हो तो मौलाना आजाद की बात करनी पड़ेगी। अगर आप अंतरिक्ष कार्यक्रम की बात करते हो तो विक्रम साराभाई की बात करनी पड़ेगी। अगर आप उदारवाद की बात करते हैं तो आपको मनमोहन सिंह की बात करनी पड़ेगी।
 
गांधी ने कहा कि आरएसएस चाहता है कि देश के संविधान को अलग रख दिया जाए और देश को नागपुर से चलाया जाए। हर संस्था में आरएसएस के लोगों को डाला जाए। वे चाहते हैं कि मोहन भागवत पूरे देश को रिमोर्ट कंट्रोल से चलाएं। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों में बैठाए गए आरएसएस के लोगों को हटाएंगे।
webdunia
गांधी ने डोकलाम में चीनी सेना के अतिक्रमण वाले प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कहा कि चीन डोकलाम में अपनी सेना को भेज देता है। नरेंद्र मोदी बीजिंग जाते हैं और चीन की सरकार के साथ बिना एजेंडे के बातचीत होती है। चीन की सरकार को दो मिनट को पता चल गया कि 56 इंच छोड़िए। इनकी तो चार इंच की भी छाती नहीं है। उन्होंने चीन के सामने हाथ जोड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की बात हो, युवाओं की बात हो, हमारे पूर्वोत्तर के लोगों की बात हो, चाहे अल्पसंख्यकों की बात हो, हम सब एक इंच पीछे नहीं हटने वाले हैं।
 
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग डरपोक हैं। आप शेर के बच्चे हैं, आप कांग्रेस पार्टी हो। जब शेर के बच्चे कायरों के सामने आते हैं तो कायर भाग जाते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र पता चल गया है। जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वे भाग खड़े होते हैं। वे डरपोक हैं। गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी के अपने वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाए जाएंगे।

 
उन्होंने राफेल मामले पर कहा कि देश के चौकीदार गुस्से में हैं और वे कहते हैं आपने हमें बदनाम कर दिया। हम कहना चाहते हैं कि हम सिर्फ एक चौकीदार के बारे में बात कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी का राहुल पर बड़ा हमला, उल्टा चोर चौकीदार को डांटे...