Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समाजवादी पार्टी की पहली सूची जारी, यूपी में 6 उम्मीदवार घोषित

हमें फॉलो करें समाजवादी पार्टी की पहली सूची जारी, यूपी में 6 उम्मीदवार घोषित
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (13:16 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। कांग्रेस द्वारा कुछ उम्मीदवारों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। 
 
प्रो. रामगोपाल यादव के लैटरहैड पर जारी इस सूची में मुलायमसिंह यादव को मैनपुरी सीट से उतारने की घोषणा की गई है, जबकि बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव फिरोजाबाद, कमलेश कठेरिया इटावा, भाईलाल कोल राबर्ट्‍सगंज और शब्बीर बाल्मीकि को बहराइच लोकसभा चुनाव से उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी को उम्मीदवार बनाया है। 
webdunia
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच हुए गठबंधन के तहत सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मायावती की पार्टी बसपा 38 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अजितसिंह की पार्टी रालोद के लिए 3 सीटें छोड़ी गई हैं, जबकि अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या मामले में फिर मध्यस्थ बने श्रीश्री, ट्विटर पर इस तरह दिखीं पहली प्रतिक्रिया...