Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी की रैली स्थल के पास पकौड़े बेच रहे थे 12 छात्र, उठाकर ले गई पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी की रैली स्थल के पास पकौड़े बेच रहे थे 12 छात्र, उठाकर ले गई पुलिस
, बुधवार, 15 मई 2019 (13:05 IST)
चंडीगढ़। पुलिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के रैली स्थल के नजदीक मोदी पकौड़ा बेच रहे करीब 12 छात्रों को हिरासत में ले लिया। सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया, 'हमने एहतियातन 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया। हालांकि, रैली समाप्त होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।'
 
छात्र भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में प्रधानमंत्री की एक रैली के स्थान के नजदीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अपनी डिग्री इंजीनियरिंग, बीए और एलएलबी के नाम वाले पकौड़े बेच रहे थे। किरण खेर, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ चंडीगढ़ सीट से मैदान में हैं। यहां 19 मई को मतदान होना है।
 
एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम यहां पकौड़ा योजना के तहत हमें नये रोजगार देने के लिए मोदीजी का स्वागत करने के लिए आए हैं। हम मोदी रैली में पकौड़ा बेचना चाहते हैं ताकि, वह जान सकें कि शिक्षित युवा के लिए पकौड़ा बेचना कितना महान है।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जनवरी में मोदी ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में जोर देकर कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रूपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामपुर लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम