कोरबा। छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कोरबा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे सुबह से आगे चल रहे थे। एक समय उनकी बढ़त 10 हजार के पार पहुंच गई। समर्थकों को लगा कि ज्योतिनंद दुबे जीत रहे हैं। उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया। ढोल-नगाड़े बजने लगे, समर्थक प्रत्याशी को फूल-मालाएं पहनाने लगे यहां तक की मिठाइयां भी बट गईं।
इस सीट पर ज्योतिनंद दुबे का मुकाबला छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत से था। दोपहर 3 बजे से अचानक ज्योत्सना महंत को लीड मिलना शुरू हुई।
देखते ही देखते कांग्रेस प्रत्याशी ने 25 हजार से ज्यादा की लीड ले ली। जब अंतिम परिणाम आए तो ज्योत्सना महंत ने यह मुकाबला 26 हजार से अधिक वोटों से हराया।