Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला शख्स सुरेश अब क्यों पछता रहा है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Suresh Kumar
नई‍ दिल्ली , शुक्रवार, 10 मई 2019 (11:42 IST)
नई‍ दिल्ली। दिल्ली में एक रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला सुरेश कुमार अब अपनी इस गलती पर पछता रहा है।
 
इस मामले में जमानत मिलने के बाद सुरेश ने कहा कि मुझे यह नहीं पता कि मैंने थप्पड़ क्यों मारा। मुझे इसका दुख है। मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं। मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने भी नहीं कहा था। सुरेश ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ कोई गलत बर्ताव नहीं किया, उन्होंने यही कहा कि तुमने जो किया है, वह गलत किया है।
 
सुरेश ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि आगे से वह किसी भी नेता को थप्पड़ मारने जैसी गलती कभी नहीं करेगा। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। उसने अदालत से वादा किया है कि वह किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा और ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं देगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ममता के पुलिसवालों ने CRPF जवानों को पीटा?