Lok Sabha Elections 2024 : आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए नामों की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
घोषित नामों के मुताबिक नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और साउथ दिल्ली सहीराम को उम्मीदवार बनाया गया है। सुनील गुप्ता को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
क्या बोले मंत्री : AAP नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि INDIA गठबंधन में आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है... दिल्ली के पूर्वी दिल्ली की सीट जो कि जनरल सीट है वहां से कुलदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे, पार्टी ने यह एक बड़ा फैसला लिया है।
दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान और महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा में सुशील गुप्ता कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
राय ने कहा कि उम्मीदवारों के निर्णय को लेकर सबसे अहम चीज थी जमीन से जुड़ा होना, जिस कारण इन नेताओं को उम्मीदवारा बनाया गया है। विधायकों के काम को लोग जानते हैं, इन उम्मीदवारों की एक पहचान है।
क्या बोले केजरीवाल : आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक के बाद सोशल मीडिय एक्स पर एक वीडिया जारी करकके कहा कि आज आप ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुछ लोकसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की जिसमें नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार उर्फ मोनू और हरियाणा में कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को टिकट दिया जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की सीट से कुलदीप कुमार को टिकट देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। पूर्वी दिल्ली जनरल कैटेगरी की सीट है और कुलदीप कुमार एससी समाज से आते हैं। अभी तक कोई भी पार्टी एससी समाज के व्यक्ति को जनरल कैटेगरी की सीट से नहीं लड़ाती थी। इससे पहले, एससी समाज के व्यक्ति को केवल रिजर्व कैटेगरी की सीट से लड़ाया जाता था। आपजात-पात में यकीन नहीं करती है। वह मानती है कि सब लोग बराबर है, अगर कोई काबिल है तो उसे उस सीट से लड़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों ने मोहाली की जनरल सीट पर एससी समाज से आने वाले कुलवंत सिंह को चुनाव लड़ाया था। हमने न केवल जनरल कैटेगरी की सीट से टिकट देकर उनको लड़वाया था, बल्कि वहां की जनता ने उनको उस सीट से जिताया भी था। कुलवंत सिंह इस समय मोहाली के विधायक हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मोनू एक सफाई कर्मचारी के बेटे हैं और गरीब परिवार से आते हैं। वह समाज के लिए बहुत काम करते हैं। वह जनता की सेवा के लिए रात-दिन तैयार रहते हैं। रात के 12 बजे भी एक फोन पर वह आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दिल्लीवासी उनकी काफी तारीफ करते हैं। इस समय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से विधायक हैं लेकिन अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास के विधानसभाओं में भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं।