Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिमी हवा कर देगी BJP का सफाया, मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश यादव

भाजपा के नाक का सवाल बनी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट

हमें फॉलो करें पश्चिमी हवा कर देगी BJP का सफाया, मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश यादव

हिमा अग्रवाल

मुजफ्फरनगर , सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (23:13 IST)
akhilesh yadav muzaffarnagar rally  : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, सभी दलों के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह जनसभाएं और रैली कर रहे हैं। दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तरप्रदेश से होकर जाता है, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है, क्योंकि यहां पहले और दूसरे चरण में चुनाव है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट गठबंधन और भाजपा के नाक का सवाल बन चुकी है, सपा ने हरेंद्र मलिक को तो भाजपा ने संजीव बालियान को मैदान में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार जाट बिरादरी से आते हैं। इसके चलते पिछले कई दिनों से राजनीतिक दलों के दिग्गजों का आना-जाना यहां लगा हुआ है।
 
 मुजफ्फरनगर के बघरा विधानसभा क्षेत्र में आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा/ गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के लिए वोट मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही हवा कुछ और चल रही है, इस बार मुजफ्फरनगर की हवा और पश्चिमी की हवा से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है।

किसान और नौजवान सपा-गठबंधन के साथ खड़ा दिखाई दे रहे हैं। पिछले 10 सालों में किसानों ने आत्महत्या की है। देश गरीब बना है, बेरोजगारी बढ़ी है, नौकरी छीनी गई है। आरक्षण खत्म कर दिया, वहीं बिजली और आम जीवन में उपयोग की वस्तुएं महंगी हुई हैं, ये सब भाजपा के भष्टाचार के कारण हुआ है। बीजेपी सरकार की पहचान लूट और झूठ है। 
मीडिया ने बीजेपी के मैनिफेस्टो में गरीब कल्याण और मोदी गारंटी का सवाल किया तो अखिलेश ने कहा कि पिछले 10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है? सरकार एसएसपी क्यों नही दे पाई? दस साल में नौजवान बेरोजगार क्यों हो गया?

10 साल में किसानों का 15 लाख करोड़ माफ किया, किसानों का कर्ज माफ नही किया? दस साल में आरक्षण खत्म कर दिया? जो लोग यह कहते हैं कि भाजपा ने अच्छा काम किया है, वो लोग अपने पोस्टरों में सांसद को क्यों नही रख रहे है। जो पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं उनमें इनके सांसद और प्रत्याशी सब गायब हैं, दिल्ली बशवाले बड़े नेता (मोदीजी) ने यह सब कुछ किया है, बचे कुचे लोग चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे, इसलिए जनता ने अब मन बना लिया है कि वह भाजपा को गायब कर देगी। 
 
मायावती ने जीत के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की बात कही है। इस प्रश्न पर अखिलेश ने जबाव दिया कि वह वोट के लिए किसी से भी मिल सकती है। बसपा के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता याकूब कुरैशी ने आपको (अखिलेश) अतीक अहमद की मौत का जिम्मेदार बताया है, अखिलेश ने कहा कि यह सब उनसे बीजेपी बुलवा रही है, बीजेपी कुछ भी करवा सकती है।
 
 अखिलेश ने कहा कि नौजवानों पर अच्छी नौकरी नही है, यदि रोजगार नही होगी तो शादी नही होगी, युवाओं का अच्छा भविष्य चाहते हो तो बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाओ। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के राज में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है, पेपर लीक करवाने वाले इनके ही लोग हैं। 
 
भाजपा पहले जुमला लेकर आई थी और अब गारंटी लेकर आई हैं जबकि जुमला और गारंटी भाई-भाई है। यह वह लोग है जो बीमारी (कोरोना) भगाने के लिए ताली और थाली बजवा रहे थे। बीजेपी के नेता दो नंबरी है, इन्होंने आज तक कोई कारखाने इन्होंने नही लगवाए और न ही किसी का बिल माफ किया है। 
 
अखिलेश ने मंच से कहा कि आज जो प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है, इसकी पहल सपा सरकार की पहल थी। सपा सरकार ने एंबुलेंस दी, मुसीबत के समय 100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार की देन है, जबकि भाजपा ने आज तक कोई गाड़ी नही बढ़ाई, बल्कि पुलिस वसूली बढ़ाने के लिए डायल 100 को 112 कर दिया। छात्रों को समाजवादी सरकार ने लैपटॉप दिए जो अब तक चल रहे हैं। हमने बड़ा लैपटॉप दिया था, भाजपा ने उसका साइज छोटा कर दिया और वे चल भी नही रहे हैं।
ALSO READ: तिहाड़ में केजरीवाल मिलने के बाद रोने लगे भगवंत मान, आखिर किस बात को लेकर छलका दर्द
भाजपा सरकार गरीब को बेकार राशन दे रही है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। भाजपा सरकार के हाथ में ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां हैं। इसका उपयोग करके यह चंदा वसूली में जुटे हुए हैं। लोगों से कहा कि यदि इस बार भाजपा की सरकार बन गई तो देश का संविधान नहीं बचेगा। बीजेपी आपके वोट का अधिकार खत्म कर देगी। क्षत्रिय समाज भी बीजेपी से नाराज होने के कारण छिटक रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की 140 करोड़ जनता मोदी को अपने परिवार के रूप में स्वीकार चुकी : पंकज सिंह