Amit Shah angry on cameraman : बिहार के सीतामढ़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा हुई। जनसभा के दौरान अमित शाह अचानक कैमरामैन पर गुस्सा हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का काम पूरा किया। अब मां सीता की जन्मभूमि पर महान स्मारक बनाने का काम बाकी है। जिन लोगों ने अपने-आप को रामलला के मंदिर से दूर रखा, वो ये स्मारक नहीं बना सकते।
सीता माता के जीवन के अनुरूप स्मारक केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा बना सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लालू- तेजस्वी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने यहां करीब 18 मिनट भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि बाबर के काल में राम मंदिर को तोड़ा गया था। सीतामढ़ी वासियों आप मुझे बताओ राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था? कॉन्ग्रेस आरजेडी कई वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे पर रोड़े अटकाते रहे। मोदीजी को दूसरी बार पीएम बनाया गया, और केवल पाँच साल में राम जन्मभूमि केस जीता गया, भूमि पूजन किया गया और 22 जनवरी को मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी की गई। वेबदुनिया न्यूज