Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल बाबा! आपकी नानी भी आ जाएं तो CAA नहीं हटेगा, यूपी में बोले अमित शाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amit Shah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (21:13 IST)
Amit Shah rally in Lakhimpur Kheri: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा दिया जाएगा। शाह ने सीएए को लेकर कहा कि राहुल बाबा, आपकी नानी भी ऊपर से आ जाए तो सीएए नहीं हटेगा।  
 
कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाया : शाह ने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा 'टेनी' के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया और कहा कि रामगोपाल राम मंदिर को बेकार बताते हैं। मेरी बात याद रखना। जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटकाकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता। भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया। ALSO READ: अमित शाह ने चेताया, मतदाताओं ने गलती की तो राम मंदिर में लग जाएगा बाबरी नाम का ताला
 
भाजपा 400 पार की ओर : शाह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया, लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनका वोट बैंक कौन है? मालूम है ना? जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता। उन्होंने दावा किया कि तीसरे चरण के चुनाव तक मोदी जी 190 सीटें पार कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीटों की ओर मजबूती से बढ़ रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है।
 
शाह ने संशोधित नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी अभी-अभी पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून लेकर आए। खीरी में भी ढेर सारे लोगों के पास नागरिकता नहीं है। इनको नागरिकता मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? राहुल बाबा (राहुल गांधी) और अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा! आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, इस सीएए को नहीं हटा पाएगी। ALSO READ: लोकसभा चुनाव में मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच : अमित शाह
 
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि आप मुझे बताओ अगर इंडी गठबंधन का बहुमत आता है तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बन सकते हैं? ममता दीदी बन सकती है? क्या स्टालिन बन सकते हैं? क्या अखिलेश जी बन सकते हैं? और अंतिम नाम देता हूं... हंसना मत... राहुल गांधी बन सकते हैं क्या? अरे इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी भी नहीं है। इनके पास ना नेता है, ना नीति है, ना नीयत है।
 
बंगाल में ममता पर आरोप : शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संदेशखाली के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप हैं। शाह ने कहा कि जिसने भी संदेशखाली में अत्याचार किया है, चाहे वह कहीं भी छिपा हो, हम उसे ढूंढ़ेंगे और जेल में डालेंगे। भाजपा इन दोषियों को सजा देगी। ALSO READ: अमित शाह और माधवी लता के खिलाफ FIR, चुनाव प्रचार में नाबालिगों के इस्तेमाल का मामला
 
नदिया जिले में राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के माजदिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि बनर्जी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर लोगों को ‘गुमराह’ कर रही हैं। उन्होंने राज्य में कथित भ्रष्टाचार के मामलों पर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न किए जाने के आरोपों पर शाह ने कहा कि यह शर्म की बात है कि ममता बनर्जी ने एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद दोषियों को बचाने की कोशिश की। (भाषा) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइकल से नामांकन को पहुंचे अजय राय, बोले- आम जनता की शान है यह सवारी