Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भिवंडी (महाराष्ट्र) , शुक्रवार, 17 मई 2024 (22:53 IST)
Arvind Kejriwal's claim regarding Sharad Pawar and Uddhav Thackeray : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो वह राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी।
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इसलिए गिरफ्तार कराया क्योंकि वह गरीबों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने और राष्ट्रीय राजधानी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के लिए काम कर रहे थे।
 
आपसे देश बचाने की भीख मांग रहा हूं : आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, मैं अपने लिए वोट नहीं मांग रहा हूं, बल्कि आपसे देश बचाने की भीख मांग रहा हूं। केजरीवाल ने दावा किया, भाजपा नहीं जीतेगी, लेकिन अगर वह चार जून को जीतती है तो वह सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को जेल में डाल देगी।
जेल में 15 दिनों के लिए दवाएं रोकने की कोशिश : मधुमेह से पीड़ित दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे तो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 15 दिनों के लिए उनकी दवाएं रोकने की कोशिश की। यह रैली राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे के समर्थन में थी, जो निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक