Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

हमें फॉलो करें Swati Maliwal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 17 मई 2024 (19:30 IST)
Who is Swati Maliwal: दिल्ली सीएम के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं।

उनका मेडिकल भी किया गया। शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकली थी। अब यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस केस में कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। इस पूरे मामले के केंद्र में स्‍वाति मालीवाल हैं।

बता दें कि स्‍वाति मालीवाल पहले भी कई वजह से सुर्खियों में रही हैं। उन्‍होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्‍वॉइन की थी। इसके पहले वे अपने पिता पर यौन शौषण का आरोप लगा चुकी है। जानते कौन है स्‍वाति मालीवाल और क्‍या रहा है उनका अब तक का सफर।

ऐसे शुरू हुआ सियासी सफर : 15 अक्तूबर 1984 को जन्मी स्वाति मालीवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी खूब रूचि थी इसलिए वो टीचर बन गई थीं। बच्चे जो गरीब थे या जिनके माता पिता उन्हें पढ़ा लिखा नहीं सकते थे स्वाति ने उन्हें पढ़ाना शुरू किया। बेहद कम उम्र में ही वह इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) आंदोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गई थीं, जो जनलोकपाल आंदोलन के तहत शुरू हुआ था। इस आंदोलन के परिणामस्वरूप आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन हुआ। स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बनीं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था, और उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली।

क्‍यों नहीं चली स्‍वाति की शादी : स्वाति मालीवाल का विवाह नवीन जयहिंद नाम के व्यक्ति के साथ वर्ष 2012 में हुआ था। उनकी मुलाकात 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के शुरुआती दिनों में हुई थी। नवीन जयहिंद भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। स्वाति और नवीन का रिश्ता 8 साल तक चला, लेकिन फरवरी 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया। अलग होने के बाद भी नवीन आज स्वाति के साथ खड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति के साथ हुई मारपीट को लेकर आप पार्टी के सभी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल दुर्योधन के रोल में हैं। मुख्यमंत्री का जो गटर हाउस है वहां पर चीर हरण हुआ है।

2015 : दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख : 2015 में स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख बन गई थीं। हाल में ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें दिल्ली की राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने 31 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी।

पिता पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप : दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था। वो गुस्से में उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे। इस वजह से वो कई बार डर कर पलंग के नीचे छिप जाती थी। उन्होंने कई रातें ऐसे ही छुप कर बिताई हैं। उन्होंने आगे कहा था कि जब तक वो अपने पिता के साथ रही, तब तक कई बार उनके ऐसा हुआ था।

विभव मारता रहा और गालियां देता रहा : आप सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस के सामने दर्ज किए गए बयान में कहा कि मैं ड्राइंग रूम में दाखिल हुई और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और मुझे गाली देना शुरू कर दिया। बिना किसी उकसावे के उसने मुझे बार-बार थप्पड़ मारे। मैं चिल्लाती रही, उससे रुकने और मुझे जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करता रहा। उसने मेरी छाती, चेहरे, पेट और मेरे शरीर के निचले हिस्से पर वार किया। एफआईआर आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (महिला की शील का अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांदी ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, सोना हुआ फीका, जानिए क्‍या रहे भाव...