Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मतदान के बाद बोले केजरीवाल, मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिया वोट

दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आप में सीधा मुकाबला

हमें फॉलो करें मतदान के बाद बोले केजरीवाल, मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिया वोट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 मई 2024 (16:38 IST)
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) समेत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार (suffrage) का प्रयोग किया। केजरीवाल ने कहा कि लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।

 
केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी, 2 बच्चे और पिता गोविंद राम केजरीवाल भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल 'इंडिया गठबंधन' के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट से प्रवीण खंडेलवाल को चुनाव मैदान में उतारा है।

 
मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया : केजरीवाल ने कहा कि उनकी बुजुर्ग मां स्वास्थ्य कारणों से उनके साथ नहीं आ सकीं। उन्होंने कहा कि मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया। अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से भीषण गर्मी के कारण अपने घरों में न बैठने और तानाशाही के खिलाफ मतदान करने के लिए बाहर निकलने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बड़ी संख्या में लोग तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट कर रहे हैं, क्योंकि वे बेहद परेशान हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल ने वोट डालने के बाद 'पीटीआई वीडियो' से कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह हमें सुरक्षित रखें ताकि हम उससे प्रार्थना करते रहें।

 
दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आप में सीधा मुकाबला : दिल्ली में भाजपा और 'इंडिया गठबंधन' के सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव से पहले ही 'इंडिया' गठबंधन के घटकों के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति के तहत आम आदमी पार्टी (आप) चार और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
 
'आप' पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। यहां से 'आप' के सोमनाथ भारती का मुकाबला भाजपा की बांसुरी स्वराज से है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मतदान के बाद दुल्हन गई ससुराल, वोट देने जा रही महिला की मौत