Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा नेता ने दी फर्जी वोट डालने की सीख

हमें फॉलो करें ram shankar katheria

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (14:33 IST)
BJP MP vira video : इटावा लोकसभा से सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने डॉक्टर रामशंकर कठेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें वह मंच पर खड़े होकर फर्जी मतदान करने का तरीका बता रहे हैं। वही मंच पर मौजूद पदाधिकारी तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिकंदरा का बताया जा रहा है। यहां पर बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी सांसद व प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को संबोधित भी किया।
 
इस दौरान कठेरिया ने मंच से कहा कि जो वोटर बाहर हैं उनको फोन करके बुला लेना। आधे आ जाए तो उनका वोट डलवा देना और जो ना हुए उनका खुद ही वोट डाल देना। इस दौरान वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ताली तो बजाओ और कुछ तो करो।
 
उन्होंने कहा कि यह चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। नए भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दो सब कुछ कर दो।
 
वही इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर हमला बोलते हुए सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। इस साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा फर्जी वोट डालने की सीख देने को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया अमीरों की कठपुतली