Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चिराग पासवान हाजीपुर से जीते, निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1.70 लाख से अधिक वोटों से हराया

रामविलास पासवान हाजीपुर सीट का 8 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

हमें फॉलो करें चिराग पासवान हाजीपुर से जीते, निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1.70 लाख से अधिक वोटों से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 जून 2024 (20:06 IST)
Chirag Paswan : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट (Hajipur Lok Sabha seat) से 1.70 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। एक मतदान अधिकारी ने बताया कि पासवान ने मंगलवार को बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट जीत ली तथा उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र राम (Shivchandra Ram) को 1.70 लाख से अधिक वोट से हराया।

 
चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लड़ा : राजग में शामिल पासवान ने इस बार अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुरानी सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जमुई सीट अपने बहनोई अरुण भारती के लिए छोड़ दी। चिराग 2019 में जमुई सीट से जीते थे।

 
रामविलास पासवान हाजीपुर सीट से 8 बार जीते : रामविलास पासवान हाजीपुर सीट का 8 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साल 2019 में यह सीट दिवंगत नेता के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने जीती थी जिन्होंने 2021 में लोजपा को विभाजित कर दिया था। पासवान को 6.14 लाख वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र राम को 4.44 लाख मत प्राप्त हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉथम से घोष तक, आजाद की विरोधियों को हैरान करने की क्षमता बरकरार