यूपी से चुनाव लड़ेंगे राहुल या प्रियंका, कांग्रेस नेता ने दिए संकेत
क्या अमेठी में फिर होगी राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की सियासी जंग?
loksabha election 2024 : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी ने इस बात के संकेत दिए कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा में से कोई एक उत्तर प्रदेश की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। एंटनी के बयान से एक बार फिर अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई।
एंटनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि आप अमेठी और रायबरेली को लेकर फैसले का इंतजार करें। अटकलें न लगाएं। गांधी परिवार का एक सदस्य उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ऐसा नहीं होगा। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से दावेदारी कर रहे हैं।
एंटनी का यह बयान कभी गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली और अमेठी के लिए कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी के बीच आया है। स्मृति ने भी राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह अकेले अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं।
बहरहाल एंटनी के बयान से एक बार फिर अमेठी में राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सियासी मुकाबला होने की उम्मीद बढ़ गई है। 2014 में राहुल ने यहां स्मृति को हराया था तो 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ने उन्हें मात दी थी।
Edited by : Nrapendra Gupta