Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनाथ का स्पष्टीकरण, नागरिकता अधिनियम से नहीं जाएगी किसी की भी नागरिकता

द्रमुक और कांग्रेस पर भ्रम पैदा करने का लगाया आरोप

हमें फॉलो करें राजनाथ का स्पष्टीकरण, नागरिकता अधिनियम से नहीं जाएगी किसी की भी नागरिकता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (14:36 IST)
Rajnath Singh's clarification regarding CAA : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नामक्कल (तमिलनाडु) में सोमवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के लागू होने से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी, भले ही वह किसी भी धर्म से संबंध रखता हो। उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) पर इस मुद्दे को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया।

 
धारा 370 एवं सीएए को निरस्त करना हमारा वादा था : राजनाथ ने लोकसभा चुनाव में नामक्कल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के.पी. रामलिंगम के समर्थन में यहां एक रोड शो करने के बाद कहा कि भाजपा ने जो वादा किया, उसे हमेशा पूरा किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना और धारा 370 एवं सीएए को निरस्त करना ऐसे ही वादे थे।

 
भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी : उन्होंने कहा कि हमने नागरिकता अधिनियम का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी, चाहे वह हिन्दू हो, मुसलमान हो, ईसाई हो, पारसी हो या यहूदी हो।

 
द्रमुक और कांग्रेस भ्रम पैदा कर रहे : उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस इस मामले पर भ्रम पैदा कर रहे हैं। तीन तलाक को समाप्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की माताएं और बहनें हमारी माताएं और बहनें हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म की हमारी माताओं और बहनों पर हर अत्याचार के खिलाफ हम उनके साथ खड़े हैं और हमने तीन तलाक को खत्म करके यह साबित कर दिया है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat: Congress और AAP की नजर आदिवासी क्षेत्रों पर, लेकिन एसटी सीट पर BJP की पकड़ मजबूत