Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

हमें फॉलो करें दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , सोमवार, 20 मई 2024 (17:36 IST)
Digvijay Singh's statement regarding India Alliance : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) को लोगों का वैसा ही समर्थन मिल रहा है जैसा समर्थन 1977 में जनता पार्टी को मिला था और वह सत्ता में आई थी।
पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में बात करते हुए सिंह ने ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में जनता का भारी समर्थन होने का दावा करते हुए कहा, यह 1977 की जनता पार्टी की लहर की तरह ही है। उन्होंने कहा मैं चुनाव प्रचार के लिए देश के कई हिस्सों में जा रहा हूं। कल मैं उत्तर प्रदेश में था जहां मैंने हमारे गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव की रैलियों में हिस्सा लिया। ‘इंडिया’ गठबंधन के समर्थन में उमड़ती भीड़ बताती है कि यह वैसी ही लहर है जैसी लहर 1977 में जनता पार्टी के पक्ष में थी।
 
प्रधानमंत्री मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
सिंह ने आरोप लगाया, सांप्रदायिक भाषणों की एक श्रृंखला के बाद उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि वह कभी ‘हिंदू-मुस्लिम’ नहीं करते हैं। अगले ही दिन उन्होंने फिर से वही किया। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता के इस तरह के उल्लंघनों का संज्ञान लेना चाहिए था। मैंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी लिखा है। कार्रवाई करने में इसकी विफलता इसकी निष्पक्षता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की क्षमता पर गंभीर संदेह पैदा करती है।
 
प्रधानमंत्री यह दावा करके खुद को झूठ की फैक्‍टरी साबित कर रहे : उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री यह दावा करके खुद को ‘झूठ की फैक्‍टरी’ साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के पक्ष में है जो संविधान के अनुसार संभव ही नहीं है। उन्होंने मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डर गई थी।
सिंह ने कहा, पाकिस्तान के दो टुकड़े हमारे (कांग्रेस) शासन में हुए थे। हमें अपनी ताकत के बारे में पता है। यह मोदी सरकार है जो चीन से डर रही है। जरा देखिए कि जब सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया तो चीनियों ने प्रधानमंत्री की कैसे प्रशंसा की थी।
 
मुद्रास्फीति के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियां जिम्मेदार : सिंह ने भोजन का अधिकार अधिनियम का उदाहरण देते हुए यह भी दावा किया कि मोदी सरकार पिछली कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा किए गए कार्यों को ही आगे बढ़ा रही है। हालांकि उन्होंने पेट्रोल की कीमतों का उदाहरण देते हुए मुद्रास्फीति के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में संशोधन करके आसानी से कम से कम 20 रुपए प्रति लीटर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है।
सिंह ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग ने एक साल पहले विपक्षी दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था जो कुछ मुद्दों को उठाना चाहते थे और मोदी सरकार ने निर्वाचन आयोग के सदस्यों का चयन करने वाले पैनल में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को शामिल करने के उच्चतम न्यायालय के सुझाव को खारिज करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील