Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमर अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव लड़ेंगें या नहीं, अभी संशय बरकरार

हमें फॉलो करें Omar Abdullah

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , शनिवार, 30 मार्च 2024 (16:19 IST)
Doubts persist over Omar Abdullah contesting Lok Sabha elections : नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं फिलहाल संशय बरकरार है। उमर अब्दुल्ला कहते थे इसके प्रति पार्टी फैसला करेगी तो पार्टी सूत्र कहते थे कि उनका नाम बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र से तय किया जा चुका है।
ALSO READ: चुनावी रण में उतरे कई सितारे, जानिए कौन-कौन लड़ रहा लोकसभा चुनाव 2024
हालांकि आज सुबह पत्रकारों के साथ बातें करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान उनके लोकसभा जनादेश पर फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व यह तय करेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी या नहीं और किस निर्वाचन क्षेत्र से।

वैसे पार्टी सूत्रों के बकौल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस जिला समिति ने लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग के लिए पार्टी आलाकमान को तीन नामों का एक पैनल भेजा है और उमर का नाम शीर्ष पर है। सूची में शामिल अन्य लोगों में नेकां के पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच, मतगणना 4 जून को
पार्टी सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर नेता चाहते हैं कि उमर बारामुल्ला से चुनाव लड़ें। एक वरिष्ठ नेता जो जिला समिति का भी हिस्सा हैं, उन्होंने कहा कि हमने पार्टी आलाकमान से अनुरोध किया है कि उमर अब्दुल्ला को बारामुल्ला से चुनाव लड़ना चाहिए और सबसे अधिक संभावना है कि वह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जानकारी के लिए 11.47 लाख मतदाताओं वाली बारामुल्ला सीट चार जिलों बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बड़गाम के 16 विधानसभा क्षेत्रों में फैली हुई है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 12 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 2014 के लोकसभा चुनावों में यह सीट जीती थी, लेकिन नेकां ने 2019 में इसे छीन लिया। पार्टी के उम्मीदवार अकबर लोन ने पीपुल्स कॉन्‍फ्रेंस के राजा अजाज पर 30000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की और आज सुबह श्रीनगर के नवा-ए-सुबह में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने दोहराया कि पार्टी मेरे लोकसभा जनादेश पर फैसला करेगी। चुनाव के समय अफवाहें आम हैं। यह पार्टी ही निर्णय लेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं और किस संसदीय क्षेत्र से लड़ूंगा।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा : उमर अब्दुल्ला
उमर ने जोर देकर कहा कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे ऊपर निर्भर नहीं है। पार्टी को मेरे जनादेश पर फैसला करना है। मैं इसे पार्टी पर छोड़ दूंगा। इससे पहले अफवाहें फैलीं कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह की अफवाहों ने सुझाव दिया कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस आगामी लोकसभा चुनाव में बारामुल्ला संसदीय सीट के लिए कुपवाड़ा से एक स्थानीय नेता को नामित करेगी, जिससे उमर अब्दुल्ला को मध्य कश्मीर के श्रीनगर से चुनाव लड़ना पड़ेगा।
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां विपक्ष पर उलटी पड़ रही हैं : उमर अब्दुल्ला
सवालों के जवाब में नेकां नेता ने कहा कि पार्टी उचित समय पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगी और इस स्तर पर नामों का खुलासा करना जल्दबाजी होगी। उमर अब्दुल्ला का कहना था कि उम्मीदवारों की सूची की घोषणा का समय हमारे विवेक पर निर्भर करता है। उम्मीद है कि अधिसूचना के बाद सूची की घोषणा की जाएगी या शायद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख के करीब इसे सार्वजनिक किया जाएगा। इसलिए जल्दबाजी न करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्‍मू कश्‍मीर में लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी 48.9%, क्या किसी महिला को मिलेगा टिकट?