Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

बड़ी संख्या में मातृशक्ति को देखकर मोदी गद्गद् नजर आए

हमें फॉलो करें मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 21 मई 2024 (22:50 IST)
Echo of Namo Namo : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में आयोजित मातृशक्ति (Matrishakti) संवाद में शिरकत करने पहुंचे। जैसे ही खुली जीप में वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रांगण में पहुंचे तो मातृशक्ति द्वारा खड़े होकर उनका गर्मजोशी के स्वागत किया गया। मोदी ने कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर वहां पहुंची हुईं लगभग 25 हजार महिलाओं का अभिवादन किया।

 
बड़ी संख्या में मातृशक्ति को देखकर गद्गद् नजर आए : मातृशक्ति संवाद में सम्मिलित होने वाली ये महिलाएं डॉक्टर, बिजनेस वूमेन, प्रोफेसर, टीचर, समाजसेवी, साहित्यकार और कलाकार हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे, जो इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति को देखकर गद्गद् नजर आए।
 
चारों तरफ नमो-नमो की गूंज : प्रधानमंत्री का एक सप्ताह में वाराणसी में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे अपने नामांकन वाले दिन वाराणसी की सड़कों पर रोड शो के लिए पहुंचे थे। इस बार मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में हैं। मातृशक्ति संवाद/ मातृशक्ति वंदन में चारों तरफ नमो-नमो की गूंज सुनाई दे रही थी।

 
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत 'नमो पार्वती पतये हर-हर महादेव' के साथ की। उन्होंने कहा कि काशी में राजकाज बाबा विश्वनाथ का चलता है, लेकिन माता अन्नपूर्णा व्यवस्था चलाती हैं। मोदी ने भोजपुरी में बोले हुए कहा कि यह पहली बार है कि 'नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना कइले हइं। मां गंगा ही हमरी माई हईं।' मातृशक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या मुझे अभिभूत कर रही है।
 
सपा के लड़के योगी राज में गलती करके दिखाएं : मंच से बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह के राज में सपा वाले कहते थे कि 'लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है।' आज सपा के लड़के योगी राज में गलती करके दिखाएं। योगी सरकार उनका जो हाल करेगी, उसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। हमारी सरकार गरीबों के इलाज और दवाओं का ध्यान रख रही है। जनऔषधि केंद्रों पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृ योजना का लाभ मिल रहा है।

 
वाराणसी के बुजुर्गों का अस्पताल में इलाज उनका बेटा मोदी कराएगा : मोदी ने कहा कि वाराणसी के बुजुर्गों का अस्पताल में इलाज उनका बेटा मोदी कराएगा, पूरा खर्च उठाएगा यह मोदी। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जो पैसा लोग अस्पताल में खर्च करते थे, वह अब बच गया है। अब इस मोदी ने यह तय किया है कि हमारे काशी और हमारे देश में 70 साल के ऊपर के जो भी माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी जो भी होंगे, उनके इलाज के खर्चे की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी। 5 लाख तक का खर्च आपका बेटा मोदी करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है कि यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से व्यापार बढ़ गया है। यहां खिलौने बेचने वाला, नाव चलाने वाला, ऑटो चालक भी पैसा कमा रहा है।
 
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए के राज में महिलाएं महंगाई से परेशान थी। 'महंगाई डायन खात जात रे' कहा जाता था लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हर बहन 30-30 महिलाओं को गाना गाते और थाली बजाते मतदान बूथ पर लाए और रिकॉर्ड वोटिंग कराएं।महिलाओं से मोदी ने कहा कि गर्मी बहुत पड़ रही है और आप सभी मातृशक्ति अपना ख्याल रखें, गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पीएं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अचानक मंच पर गिर गए BJP उम्मीदवार जगदंबिका पाल, योगी ने पूछा हालचाल