Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election 2024: EC ने जारी किया 5 चरणों के मतदान का ब्योरा, दिया हर शंका का जवाब

5 चरणों में 50.72 करोड़ लोगों ने मतदान किया

हमें फॉलो करें Election Commission

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 25 मई 2024 (22:02 IST)
Election Commission released details: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के पहले 5 चरणों में 76.41 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 50.72 करोड़ लोगों ने मतदान किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। निर्वाचन आयोग Election Commission के आंकड़ों से पता चला है कि 19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए हुए पहले चरण में कुल 16.64 करोड़ मतदाताओं में से 11 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 66.14 रहा।

 
दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 66.71 था : आंकड़ों के अनुसार 26 अप्रैल को 88 सीटों के लिए हुए दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 66.71 था और कुल 15.86 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 10.58 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इसके अनुसार 7 मई को 94 सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान में 17.24 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 11.32 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान प्रतिशत 65.68 था।
 
चौथे चरण में मतदान प्रतिशत 66.71 रहा : आंकड़ों के अनुसार चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें कुल 17.71 करोड़ मतदाताओं में से 12.25 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 66.71 रहा। इसके अनुसार 49 सीटों के लिए 20 मई को 5वें चरण में मतदान प्रतिशत 62.20 रहा और 8.96 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 5.57 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

 
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की वे याचिका खारिज कर दी थी जिसमें निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। इसके 1 दिन बाद निर्वाचन आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया।

 
निर्वाचक (इलेक्टर) वे हैं, जो निर्वाचक नामावली का हिस्सा हैं। मतदाता (वोटर) वे हैं, जो वास्तव में चुनाव में मतदान करते हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की पूर्ण संख्या को शामिल करने के लिए मतदान आंकड़े के प्रारूप का और विस्तार करने का निर्णय लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब