Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rajasthan Lok Sabha Election : एक जुमला और झूठ है मोदी की गारंटी, प्रधानमंत्री पर बरसे गोविंद सिंह डोटासरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajasthan Lok Sabha Election : एक जुमला और झूठ है मोदी की गारंटी, प्रधानमंत्री पर बरसे गोविंद सिंह डोटासरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (23:51 IST)
Govind Singh Dotasara lashed out at PM Modi regarding guarantee : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दी जा रही 'गारंटी' को 'जुमला' करार देते हुए सोमवार को दावा कि‍या कि देश की जनता को केवल कांग्रेस के घोषणा पत्र व गारंटियों पर ही भरोसा है।
डोटासरा ने कहा, देश के प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि यह ‘मोदी की गारंटी’ है, लेकिन वह जुमला है, वह झूठ है, वह कभी लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा मोदी जी ने किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए भेजने की बात भी आज तक जुमला ही है।
 
वे केवल चुनाव में आकर भाषण देते हैं : कांग्रेस नेता के अनुसार, तेलंगाना, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने से पहले जो गारंटी दी थी, वे सारी की सारी गारंटियां पूरी की गई हैं। डोटासरा ने कहा, कांग्रेस का जो घोषणा पत्र है, जो गारंटियां हैं उस पर देश की जनता पूरा विश्वास करती है और मोदी जी के जुमलों और गारंटियों पर कतई विश्वास नहीं है, क्योंकि वे केवल चुनाव में आकर भाषण देते हैं और अपनी गारंटी बताते हैं और उसके बाद वे गायब हो जाते हैं। फिर वे चुनाव में ही दोबारा आते हैं।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया है क्योंकि पार्टी आलाकमान को लगा कि वहां पर एक उम्मीदवार होने से ही भाजपा हारेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद की पहली चुनावी रैली, बोले नहीं चाहिए गुजरात मॉडल