Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे : राजनाथ सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajnath Singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (00:43 IST)
Rajnath Singh's statement regarding terrorism : राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करते हैं या आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं तो भारत पड़ोसी देश में घुसकर उन्हें मारेगा।
राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ में प्रकाशित एक खबर को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्या कराई है।
 
यदि आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे : सिंह ने ‘सीएनएन न्यूज 18’ से कहा, कोई भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देश से यदि हमारे भारत की शांति भंग करने की कोशिश करेगा, यहां पर यदि आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा, यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा तो पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे। सिंह ने कहा कि भारत में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ताकत है और पाकिस्तान को इसका अहसास शुरू हो गया है।
भारत मूकदर्शक नहीं रहेगा : उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया कि भारत मूकदर्शक नहीं रहेगा। रक्षामंत्री ने साथ ही कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। कश्मीर से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम हटाए जाने की संभावना के बारे में सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पर फैसला लेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस का गवाहों को सिखाना-पढ़ाना चौंकाने वाला, Supreme Court ने दिए कार्रवाई के निर्देश