Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lok Sabha Election : एचडी कुमारस्वामी और पत्नी के पास 217 करोड़ की संपत्ति, नामांकन के साथ दाखिल किया हलफनामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें HD Kumaraswamy

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरु , गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (20:00 IST)
HD Kumaraswamy and wife have assets worth Rs 217 crore : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता के पास करीब 217.21 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुमारस्वामी ने मांड्या लोकसभा सीट से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार के तौर पर गुरुवार को नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया, जिसमें यह जानकारी दी गई है।
एचडी कुमारस्वामी की पत्नी पर 82.17 करोड़ रुपए की देनदारी : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी और उनकी पत्नी पर करीब 82.17 करोड़ रुपए की देनदारी है। पूर्व विधायक अनीता अपने पति कुमारस्वामी (65) से अमीर हैं और उनकी कुल संपत्ति 154.39 करोड़ रुपए है। कुमारस्वामी की कुल संपत्ति 54.65 करोड़ रुपए है। उनके नाम पर एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) की लगभग 8.17 करोड़ रुपए की संपत्ति भी है।
विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ और कृषक घोषित किया है। अनीता निखिल एंड कंपनी के नाम से पेट्रोल और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यवसाय से जुड़ी उद्यमी हैं और कस्तूरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं।
 
3 आपराधिक मामले लंबित : कुमारस्वामी के खिलाफ तीन आपराधिक मामले लंबित हैं। उनके पास कोई कार नहीं हैं और 12.55 लाख रुपए का ट्रैक्टर है। अनीता के पास 11.15 लाख रुपए मूल्य की कार है। कुमारस्वामी के पास 47.06 लाख रुपए का सोना और 2.60 लाख रुपए के हीरे हैं, जबकि अनीता के पास 2.41 करोड़ रुपए मूल्य का सोना और 33.09 लाख रुपए के हीरे हैं।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : मतदाता पहचान पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश