बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनाव रैली (Lok Sabha elections 2024) को संबोधित कर रहे राहुल ने दोहराया कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव : BJP और RSS को लेकर राहुल गांधी ने किया यह दावा...
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए करने का प्रावधान है। 4 वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री के परमात्मा द्वारा भेजे जाने संबंधी कथित बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चार जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय मोदी से सवाल करेगा तो वह कहेंगे, मैं कुछ नहीं जानता...., मुझे परमात्मा ने भेजा था। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala