Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सत्ता में आए तो अग्निपथ योजना रद्द कर देंगे, राहुल ने फिर कहा- मोदी नहीं बन पाएंगे PM

हमें फॉलो करें rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बख्तियारपुर (बिहार) , सोमवार, 27 मई 2024 (14:59 IST)
Rahul Gandhi Bihar rally: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8500 रुपये जमा किए जाएंगे। ALSO READ: Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार
 
बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनाव रैली (Lok Sabha elections 2024) को संबोधित कर रहे राहुल ने दोहराया कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। ALSO READ: लोकसभा चुनाव : BJP और RSS को लेकर राहुल गांधी ने किया यह दावा...
 
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए करने का प्रावधान है। 4 वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा तो जुलाई से हर माह महिलाओं के खाते में 8500 रुपए जमा किए जाएंगे। इससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा। ALSO READ: राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़
 
प्रधानमंत्री के परमात्मा द्वारा भेजे जाने संबंधी कथित बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चार जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय मोदी से सवाल करेगा तो वह कहेंगे, मैं कुछ नहीं जानता...., मुझे परमात्मा ने भेजा था। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह ने किया दावा, 4 जून के बाद जाने वाली है मल्लिकार्जुन खरगे की नौकरी