नोटिस में लिखा गया है कि जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू द्वारा जारी किए गए नोटिस में जयंत सिन्हा से 2 दिन में जवाब मांगा है। जयंत सिन्हा के जवाब के बाद पार्टी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर 5वें चरण के तहत 20 मई को मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा जहां चुनाव प्रचार से दूर रहे, वहीं कई मौके पर जयंत सिन्हा के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार के मंच पर दिखे। जयंत सिन्हा ने इस चुनाव में अपना वोट नहीं डाला।
Edited by : Nrapendra Gupta