Kanhaiya Kumar : उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इस पर कन्हैया समर्थकों ने भी थप्पड़ मारने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कन्हैया ने इसका जवाब देते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है।
ALSO READ: दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्पड़, माला पहनाने आया था युवक
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की काउंसलर छाया शर्मा की शिकायत के बाद जांच जारी है।
एक जनसभा में कन्हैया कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है। ये भूल गए कि ज़ब कन्हैया कुमार तुम्हारी पुलिस और तानाशाही से नहीं डरा तो फिर तुम्हारे गुंडो से कैसे डरने वाला है। हम डरेंगे नहीं, संविधान के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे। एनएसयूआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। एनएसयूआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है।
बाद में हमलावर युवक ने वीडियो जारी कर सफाई दी कि जो भी भारतीय सेना का अपमान करेगा उसका यही हाल होगा। वहीं दूसरी कन्हैया ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने दिया था। कन्हैया ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे।
ALSO READ: कन्हैया की उम्मीदवारी से उत्तर पूर्व दिल्ली बनी हॉट लोकसभा सीट
उल्लेखनीय है कि कन्हैया कुमार दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला इस सीट से लगातार 2 बार भाजपा के सांसद रहे मनोज तिवारी से हैं। राष्ट्रीय राजधानी की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta