आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक गीत 'जेल के जवाब में हम वोट देंगे' की शुरुआत की। पार्टी का यह गीत प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर केंद्रित है।
आप विधायक दिलीप पांडे द्वारा लिखित और गाये गये इस गीत की शुरुआत यहां आप मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने की। इस गीत का शीर्षक 'जेल का जवाब वोट से' है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस गीत की शुरुआत के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से केजरीवाल की गिरफ्तारी पर देशवासियों में उपजे 'गुस्से' को वोट में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे इस मामले में 7 मई तक न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।
दिलीप पांडे ने कहा कि हमारे चुनाव प्रचार गीत हमेशा लोगों के विचारों को प्रभावित करते हैं। यह गीत लोगों की भावना को दर्शाता है। गीत के बोल आज के समय में हो रही घटनाओं की हकीकत को बयां करते हैं।
पांडे ने दावा किया कि यह चुनाव प्रचार अभियान गीत जनता की मूल भावना को दर्शाता है। इसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करने वाले लोग जेल में हैं, जबकि जिन लोगों ने इसके लिए कीमत चुकाई, उन्हें जमानत मिल गई।
उन्होंने कहा कि यह गीत उन खतरों के बारे में बताता है जिनका लोगों को भविष्य में सामना करना पड़ सकता है।
पांडे ने कहा कि इस गीत में यह भी बताया गया है कि ओएनजीसी, कोल इंडिया लिमिटेड जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, हवाई अड्डों का निजीकरण कैसे किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वे संविधान बदल देंगे... हमें उम्मीद है कि यह गीत लोगों को पसंद आएगा।'
पांडे ने कहा कि यह गीत आम आदमी पार्टी की भावना को भी दर्शाता है, जो अच्छे स्कूलों और अस्पतालों तथा लोगों के कल्याण पर केंद्रित है।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 'जेल का जवाब वोट से' अभियान के तहत, स्वयंसेवकों की लगभग 200 टीमों ने घर-घर जाकर चार लोकसभा क्षेत्रों में सात लाख से अधिक घरों का दौरा किया है।
उन्होंने कहा कि 'संकल्प सभाएं' आयोजित की गई हैं, जिनमें समाज के सभी वर्ग वोट देकर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प ले रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह लोकसभा चुनाव एक आंदोलन में बदल गया है। लोगों को 25 मई का बेसब्री से इंतजार है, जब वे केजरीवाल के जेल जाने का जवाब अपने वोट से देंगे। इनपुट भाषा