Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगे का दावा, चुनाव के तीसरे चरण के बाद पीएम मोदी चिंतित

हमें फॉलो करें modi and kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (14:59 IST)
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अमित शाह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद से चिंतित हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं। ALSO READ: पाकिस्तान पर बोल बुरे फंसे मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस ने भी बनाई दूरी
 
खरगे ने कहा कि भाजपा नेता विकास के नाम पर वोट मांगने के बजाए वे कांग्रेस के नेताओं को गालियां दे रहे हैं और उसके नेताओं के भाषणों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को अडानी और अंबानी से भारी मात्रा में पैसा मिल रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी क्या कर रहे हैं?
 
खरगे ने कहा कि तीन चरण के मतदान के बाद मोदी और शाह चिंतित हो गए हैं। उन्होंने अपने घोषणापत्र के बारे में बात करना बंद कर दिया और केवल कांग्रेस को गाली दे रहे हैं।
 
खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ‘एम’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों- मंगलसूत्र, मटन और मुगलों से बहुत प्यार है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी प्रधानमंत्री को ऐसी बचकानी भाषा का इस्तेमाल शोभा नहीं देता।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि वे विकास पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हर बार वे कांग्रेस पार्टी को गाली देते हैं और कांग्रेस नेताओं के भाषणों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, हमारे नेता को शहजादा कहते हैं। ALSO READ: पाकिस्तान पर बोल बुरे फंसे मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस ने भी बनाई दूरी
 
खरगे ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने अब तक 6 में से 5 गारंटी पूरी की हैं और केवल एक गारंटी मौजूदा आदर्श आचार संहिता के कारण लंबित है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान पर बोल बुरे फंसे मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस ने भी बनाई दूरी