Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बालू ने दाखिल किया हलफनामा, दी 17.4 करोड़ की संपत्ति की जानकारी

बालू हैं द्रमुक के सबसे वरिष्ठ नेता

हमें फॉलो करें बालू ने दाखिल किया हलफनामा, दी 17.4 करोड़ की संपत्ति की जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 26 मार्च 2024 (16:55 IST)
Lok Sabha Election 2024 : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के कोषाध्यक्ष एवं सांसद टीआर बालू (TR Baalu) ने चेन्नई में अपने चुनावी हलफनामे (election affidavit) में बताया है कि उनके पास कुल 17.4 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के पहले चरण में पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें बालू सबसे वरिष्ठ नेता हैं।

 
आय का स्रोत सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन : वरिष्ठ द्रमुक नेता ने हलफनामे में कहा है कि उनकी आय का स्रोत सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन है। इसके अलावा आय पर मिलने वाले ब्याज एवं कृषि भूमि से आय होने की बात कही गई है। तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर से दोबारा मैदान में उतरे बालू (82) के पास 1 लाख 20 हजार रुपए नकद हैं। इसमें कहा गया है कि उनके पास 1,08,79,989.19 रुपए की चल संपत्ति है जबकि उनकी अचल संपत्तियों का बाजार मूल्य 16,31,36,000 रुपए है। इसके अनुसार उनके ऊपर 1,46,00,000 रुपए की देनदारी है।

 
पोन राधाकृष्णन ने दी संपत्ति की जानकारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन कन्याकुमारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं और उनके पास 55 हजार रुपए नकद तथा 64,03,778.36 रुपए की चल एवं 6,99,40,155 रुपए की अचल संपत्ति है जिनमें उन्हें विरासत में प्राप्त संपत्ति भी शामिल है। राधाकृष्णन (72) ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है।
 
एल मुरुगन के खिलाफ 23 आपराधिक मामले : प्रदेश के नीलगिरि (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन ने अपने चुनावी हलफनामे में कहा है कि उनके खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर, प्रदर्शनों के दौरान कानून का उल्लंघन करने के संबंध में हैं। हालांकि किसी भी मामले में न तो आरोपपत्र दाखिल किया गया है और न ही दोषी ठहराया गया है। उनके पास कुल संपत्ति 1,72,45,396 रुपए की है जिसमें 69,50,000 रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। मुरुगन (46) के पास 50 हजार रुपया नकद है जबकि उनकी कुल देनदारी 20,00,000 रुपए है।

पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन की संपत्ति : पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (62) ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है और उन्होंने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके पास कुल 50 हजार रुपए नकद है जबकि 2.17 करोड़ रुपए की संपत्ति है जिसमें 1,57,40,286 रपए की चल संपत्ति शामिल है। हलफनामे में कहा गया है कि पेशे से चिकित्सक तमिलिसाई की कुल देनदारी 58,54,789 रुपए की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की एक और लिस्ट, दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट