पानी के बाद केजरीवाल को सताई लोगों की सेहत की चिंता, ED कस्टडी से दिए निर्देश
महोल्ला क्लिनिक में दवाओं और टेस्ट को लेकर दिए निर्देश
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी कस्टडी में भी लोगों की सेहत की चिंता सता रही है। गुरुवार को उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज को मोहल्ला क्लिनिक में टेस्ट को लेकर निर्देश दिए। केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में नि:शुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ED की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं। उन्हें चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े।
उन्होंने कहा कि CM को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।
भारद्वाज ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM भी जेल में हैं, वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी कस्टडी में है। वे यही से सरकार चला रहे हैं। रविवार को भी उन्होंने मंत्री आतिशी को पानी की समस्या हल करने के लिए निर्देश दिए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta